रूड़की रॉड माया पैलेस के मालिक प्रणव गर्ग ने की एक बार फिर से की अपने साथियों के साथ मिल कर गुंडई

मामला देर 10 बजे फ़िल्म KGF 2 देखने गए रामपुरी निवासी आदित्य अपने दो दोस्त प्रिंस ओर विकाश के साथ देखने पहुँचा था जिसके लिए उसने ऑनलाइन टिकेट बुक किया था जैसे ही आदित्य अपने दोस्तों के साथ एंट्री गेट पर पहुँचा तभी माया पैलेस के मालिक प्रणब गर्ग ने अपने 6,7 बाउंसरों के साथ उनको अंदर जाने से ये कहते हुवे रोक दिया कि ये शो अब फूल हो चुका है अगर तुम्हें फ़िल्म देखनी है तो अलग से चार्ज देना होगा तभी एंट्री मिलेगी ।
आदित्य ओर उसके दोस्तों के विरोध करने पर की हम ने टिकेट ऑनलाइन लिया है हम एक्स्ट्रा चार्ज क्यों दे इसी बात से गुस्से में आ कर प्रणव गर्ग ने अपने साथियों से कहा इनको CCTV कैमरा से दूर ले जा इलाज करो ओर बुरी तरह से पिटाई की इस बीच आदित्य पुत्र राधेश्याम निवासी25/7 के सर पर धारदार हथियार से वार कर दिया
जिसके बाद 112 न० पुलिस मोके पर आ गई किसी तरह तीनो की जान बच पाई, इसी बीच प्रिंस की चेन ओर आदित्य के 10000 हजार रुपये वही कहि निकल गए , ओर जाते वक्त प्रणव गर्ग गाली गलौच करते हुवे धमकी दी, मेरी बहुत पहचान है इस मुज़फ्फरनगर शहर में मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ पाया और न बिगाड़ पायेगा मेरा नाम ही काफी है चौकी थानों में प्रणव गर्ग |