Uttarpradesh

प्रयागराज मे एक ही परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या से लोगों मे फैली दहशत

प्रयागराज नवाबगंज थाना अंतर्गत खागलपुर गांव में बीती रात एक परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई राहुल शुक्ला अपने परिवार के साथ पत्नी व तीन बच्चियों के साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में किराए का मकान लेकर लगभग 5 महीने से खागलपुर में रह रहे थे आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह कौशांबी जिला के रहने वाले थे यहां 5 महीने से रह रहे थे बीती रात अज्ञात लोगों ने पति पत्नी और तीन बच्चियों की निर्मम हत्या कर दी गई भोर में जब आसपास के लोगों ने देखा दरवाजा खुला हुआ है

आसपास के लोगों ने जब मौके पर जाकर देखा तो पत्नी और तीन बच्चियों के  किसी धारदार हथियार से जिस बेड पर सो रहे थे उसी पर पड़ी थी पूरा बेड खून से लथपथ था और राहुल शुक्ला का शव आंगन में लगे जाली में लटकता हुआ पाया गया मौके पर लोगों ने S.O. नवाबगंज को सूचना दिए । मौके पर S.O.नवाबगंज पहुंच कर मौका मुआयना करके अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दिए थाना होलागढ़ थाना पुरामुफ्ती कौशांबी व सी ओ सोरॉव् एसडीएम सोरांव थाना शिवकुटी व् थाना मुट्ठीगंज व एसपी गंगापार और एसएसपी प्रयागराज मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार  मामले का जाँच पड़ताल शुरू कर  दिया गया है।

Related Articles

Back to top button