अधिकारियों की लापरवाही से करंट की चपेट में लाइनमैन कानपुर रेफर

विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज – शटडाउन लेकर बिजली ठीक करने पहुंचा लाइन मैन उस वक्त करंट की चपेट में आ गया जब जिम्मेदारों ने बिना सूचना दिए बिजली आपूर्ति शुरू कर दी करंट की चपेट में आने से लाइन मैन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे कानपुर रेफर कर दिया गया जिला मुख्यालय के समीप गांव चौधरियापुर मैं बिजली लाइन फाल्ट होने की शिकायत पर सदर कोतवाली क्षेत्र के सराय शाह मोहम्मद गांव निवासी लाइनमैन राहुल पुत्र विश्वनाथ कुशवाह गांव पहुंचा और फिर शट डाउन लेकर बिजली के पोल पर चढ़ गया और लाइन ठीक करने लगा इस बीच विभागीय लोगों ने बिना किसी सूचना के लाइन चालू कर दी जिसके कारण पोल पर मरम्मत कर रहा लाइनमैन करंट की चपेट से नीचे आ गिरा आनन-फानन में ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी घायल लाइनमैन राहुल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया मामले को लेकर परिजनों ने विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी दिखाई पड़ी