Uttarpradesh

गुलाब बैंड चौराहे पर बाइको का जाम बिना लॉक खड़ी करते बाईक चोरो को दे रहे दावत

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई जनपद के शाहाबाद कस्बे के गुलाब बैंड चौराहे का यह आलम है। कि यहाँ पर बाइको से आने वाले दुकानदार व कस्टमर अपनी बाइके सड़क पर इस कदर छोड़ देते है। उनको बस इस बात से मतलब है। बाईक को बीच सड़क पर खड़ी किया और अपने काम से चले गए बाईक सवारों की इस लापरवाही का खामियाजा वहाँ से निकले वाले राहगीरो को भुगतना पड़ता है। जिसके कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम इस कदर लग जाता है कि पैदल निकलने वाले लोगों को भी निकलना मुश्किल हो जाता हैं। कोई  बड़े वाहन को अंदर जाना आना हो तो वह काफी समय इंतजार करें। इसी रूट से स्कूलों की बसे भी निकलती है। उनको भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  हद तो तब हो जाती है।कि बाईक सवार इतने लापरवाह हो जाते है। कि वाईक को लॉक करना भी मुनासिब नहीं समझते और चोरो को खुलेआम दावत दी जा रही है। लोग बिना लॉक गाड़ी छोड़कर घण्टो के लिए गायब हो लेते है। इस तरह की लापरवाही किसी दिन किसी को भी भारी पड़ सकती है। वही कुछ दूर पर घास मंडी तिराहे पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी  भी लगती है। उनकी भी काफी लापरवाही देखने को मिलती है। उनका भी इस ओर कोई ध्यान नही होता है। बस सुबह से शाम कुर्सी पर बैठकर ड्यूटी निभायी जा रही है।

Related Articles

Back to top button