Uttarpradesh

पिछडा वर्ग विभाग के प्रदेश महामंत्री के के वर्मा से सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे ग्रामीण

जागेशवर प्रसाद वर्मा कि रिपोर्ट 

बलौदा बाजार जिस प्रकार लोकतंत्र में सभी को चाहे वह गरीब हो या अमीर गांव का हो या शहर का ,महिला हो या पुरुष युवा हो या बुजुर्ग सभी को एक मत देने का अधिकार प्राप्त है उसी प्रकार इन सभी वर्गो एवम समाज को अपना अधिकार एवम हक लेने का अधिकार है लेकिन अधिकार या हक मांगने से नहीं मिलता इसके लिए संगठित होकर  लड़ाई लड़ना पड़ता है तब जाकर बमुश्किल प्राप्त होता हैं  उक्त विचार प्रदेश काग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महामंत्री के के वर्मा ने व्यक्त किया वर्मा ने बताया कि बलौदा बाजार जिला के कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के फाउंडर निष्ठावान ईमानदार कार्यकर्ताओं ने वर्मा से सौजन्य मुलाकात करते हुए अपना दुखड़ा बयक्त करते हुए कहा था कि वे सब काग्रेस पार्टी के लिए तन मन धन से निष्ठापूर्वक काम करते हैं लेकिन उन्हें यहां मान सम्मान और न ही पूछ परख होती हैं इसलिए हम सब व्यथित हैं वर्मा ने इनकी ब्यथा सुनकर इन सब को धीरज बंधाते हुए निष्ठापूर्वक पार्टी हित में कार्य करते रहने की आह्वान करते  हुए इन्हें संगठित होकर अपने अधिकार एवम हक के लिए लड़ाई लड़ने के तैयार रहने की अपील की  वर्मा  ने आगे बताया कि बहुत जल्द बलौदा बाजार में विराट पिछड़ा वर्ग सम्मेलन  होना है जिसकी  तैयारी की जा रही है जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव  छत्तीसगढ़ प्रभारी खुर्शीद अहमद जी, सह प्रभारी  दिनेश कुमार  एवम प्रदेश अध्यक्ष  चौलेश्वर चंद्राकर जी से औपचारिक चर्चा किया जा चुका है 
      वर्मा ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन के यशश्वी मुखमंत्री  भूपेश बघेल सभी वर्ग के साथ साथ पिछड़े वर्ग के लोगो के विकास एवम समृद्धि के लिए अनेकों योजनाएं लागू कर इन्हे खुशहाल एवम आर्थिक रूप से संपन्न बनाने का कार्य कर रही हैं  इसके लिए पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महामंत्री होने के नाते हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं 
       वर्मा से पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता मुलाकात करने वालो में   इंद्र साव अरुण यदु पवन यदु मुनींद्र साहू धनेश वैसनव शत्रुहन साहू गोविंद साहू कोमल पटेल  डा रोशन चंद्राकर राजेश साहू खिलावन जयसवाल युवराज कनौजे दउवा वर्मा कल्याण वर्मा कृष्णा निषाद नंदू चंद्राकर बल्लू वर्मा पवन यादव गया राम यादव धरम निर्मलकर चोप लाल सेन अजय खेलवार बी के वर्मा कृष्णा यदु जेठू यादव दानीराम वर्मा विक्रम वर्मा बंशी साहू छन्नू धीवर खंभन वर्मा  राजकुमार कनोजे राजेंद्र सेन आदि सम्मिलित थे

Related Articles

Back to top button