Uttarpradesh

सडक़ हादसे में बाइक सवार दो लोगों की गयी जान

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

सडक़ हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों गंभीर हालत में पुलिस को नवाबगंज स्थित एसकेएम इंटर कॉलेज के पास सडक़ पर पड़े मिले। पुलिस उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची, जहां से उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर किया गया।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित किया। पुलिस का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी है। फिलहाल परिजनों को सूचना की गई है। युवकों के पास से शादी के कार्ड भी मिले हैं। बाइक सवार हेलमेट भी नहीं लगाए थे।
बुधवार की रात गश्त के दौरान नवाबगंज पुलिस को कॉलेज के पास दो युवक सडक़ पर घायल हालत में मिले। नजदीक ही उनकी क्षतिग्रस्त बाइक भी खड़ी थी। पुलिस तत्काल दोनों को लेकर सीएचसी पहुंची। इस दौरान युवकों के पास मिले कागजों से उनकी शिनाख्त रंजीत (30) और राजेश (27) निवासी अलीगंज के गांव नगला मोच के रूप में हुई। तब तक दोनों की गंभीर हालत देख उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर किया गया।
अस्पताल में दोनों को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने बताया कि राजेश अपनी भतीजी की शादी के कार्ड बांटने मोहम्मदाबाद के एक गांव जा रहा था। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी है। फिलहाल परिजनों को हादसे की जानकारी कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button