10 वर्ष पुराने 393 व्यवसायिक वाहन स्वामियों से राजस्व की भांति टैक्स की होंगी वसूली

मोहित गुप्ता के साथ अनुज कुमार गुप्ता की खास खबर
हरदोई जिले में 10 वर्ष पुराने 393 व्यवसायिक वाहन स्वामियों से राजस्व की भांति टैक्स की वसूली की जाएगी। इन वाहनों पर डेढ़ करोड़ रुपये का टैक्स बकाया चल रहा है। एआरटीओ प्रशासन की ओर से इन वाहन स्वामियों के विरुद्ध आरसी जारी की गई है। अब भू-राजस्व की भांति टैक्स वसूली होगी।बस मालिकों को प्रति माह और अन्य व्यवसायिक वाहन स्वामियों को हर तीन माह में टैक्स जमा होता है। मार्च में एआरटीओ प्रवर्तन की ओर से राजस्व वसूली को लेकर अभियान चलाया गया था, जिसमें पांच सैकड़ा वाहन स्वामियों को समय पर टैक्स जमा न करने पर नोटिस भेजा गया था। एक सैकड़ा वाहन स्वामियों ने अपने-अपने वाहनों का टैक्स जमा कर दिया, लेकिन 393 व्यवसायिक वाहन स्वामियों ने अपने-अपने वाहनों का टैक्स जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। एआरटीओ प्रशासन एसके सिंह ने बताया कि व्यवसायिक वाहन स्वामियों ने नोटिस जारी करने के बावजूद टैक्स जमा नहीं किया था। इसे लेकर सभी की सूची तैयार कराई गई और वाहन मालिकों की तहसीलों को भेजी गई है। उन्होंने बताया कि अब तहसील प्रशासन द्वारा सभी वाहन स्वामियों से भू- राजस्व की भांति टैक्स की वसूली की जाएगी। बकाया जमा न करने पर जितना टैक्स बकाया है, उतनी धनराशि की उनकी संपत्ति भी कुर्क हो सकती है। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से जिन पर टैक्स बकाया है, उनमें खलबली मची हुई है। 11 व्यापारियों से एक करोड़ 72 लाख मंडी शुल्क वसूली को जारी होगी आरसी