किराए के कमरे में खून से लथपथ मिला सिपाही

अनुज कुमार गुप्ता के साथ मोहित गुप्ता की खास खबर
हरदोई जनपद के कासिमपुर क्षेत्र में थाने के पास किराए के कमरे में एक सिपाही गुरुवार को खून से लथपथ पड़ा मिला। आसपास के लोगों से सूचना पाकर पुलिस पहुंची और उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। उसकी हालत गम्भीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोंडा जिला के मूल निवासी विजय प्रकाश सिंह कासिमपुर थाने में तैनात हैं। थाने के सामने ही कमरा लेकर अकेले रहते हैं। बुधवार शाम ड्यूटी करने के बाद कमरे पर लौटे। सुबह 10 बजे तक सोकर नहीं उठे। इस पर आसपास के लोग उनके कमरे में गए। वहां वह अचेत अवस्था में पड़े थे। आनन फानन में थाने सूचना दी गई। थानेदार हरिशंकर मौके पर पहुंचे। मुंह, कान व नाक से खून निकला है।एसपी राजेश त्रिवेदी ने बताया कि सिपाही के सिर में चोट लगी हुई है। चोट कैसे लगी है, इस विषय की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल उसे डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया है