Uttarpradesh

भीम श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गई भीम यात्रा, गंगागंज व अमेठी में भीम यात्रों के लिए लगाया गए प्याऊ केंद्र

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट

गोसाईगंज  गोसाईगंज में बृहस्पतिवार को भारत रत्न बाबा साहेब के 131 वें जन्मदिवस पर क्षेत्रवासियों ने सुल्तानपुर हाईवे पर एचसीएल से गंगागंज तक की भीम यात्रा निकाली। जिसका शुभारंभ एचसीएल से किया गया। रैली एचसीएल से गंगागंज होते हुए वापस मोहनलालगंज हाईवे के आशीर्वाद लॉन पर पहुंची जहां पर रैली का समापन कर मंच केकार्यक्रमों को किया गया। रैली में भीम यात्रियों के लिए गंगागंज व नगर पंचायत अमेठी के लोगो ने प्याऊ के संसाधन उपलब्ध कराए। नगर पंचायत अमेठी पहुंचते ही लोगों ने भीम यात्रियों का स्वागत कर उन्हें पानी पिलाया। रैली में लगभग पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अपने-अपने वाहनों से आकर जय भीम की प्रतिमा, झण्डे और भीम नारों के उदघोष के साथ भीम यात्रा को सफल बनाया।
     भीम यात्रा को आशीर्वाद लॉन पहुंचने के बाद भव्य स्वागत हुआ। लॉन पहुंचते ही सभी भक्तों ने मंच पर रखी डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर तथा गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिसके बाद मंच पर भंते द्वारा बुद्ध धम्म तथा पंचशील का पाठ कराया गया। मंच पर युवा फाउंडेशन की बच्चियों ने भीम गीत पर डांस प्रस्तुत किया तथा भीम के गीतों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। 
     मंच पर संचालक अनोद रावत, पूर्व मंत्र देवकली रावत, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉo आर बी निर्मोही, सूरज प्रधान, चंद्रशेखर गौतम, धर्मेंद्र कुमार रवि, आशुतोष गौतम, अनुराग प्रिय रवि, अमित कुमार, व अन्य लोग उपस्थित रहे।

अमेठी नगर पंचायत के अन्य वार्डों में मनाया गया भीम जन्म दिवस- 1-संजय नगर वार्ड में स्थानियों लोगों ने भीम प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भीम वंदना के साथ आरती की। लोगो ने साथ ही साथ बाबा साहब के स्थल पर बुद्ध टाइल्स का अनावरण कर बुद्ध धम्म तथा पंचशील का पाठ किया। जिसके बाद लोगो ने भीम यात्रियों को प्याऊ की व्यवस्था कर रैली में उपस्थिति सभी लोगो की प्यास बुझाई। प्रोग्राम की विभिन्न संचालन में महिलाओं तथा पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें संजय नगर वार्ड के सभासद सचिन, जगदीश प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, चेतराम, रामपाल कुरील, पप्पू, राजेश कुमार, संजय गौतम, जितेंद्र कुमार, कुलदीप, अरविंद कुमार, सन्तोष कुमार, सुभाषचंद्र, अजीत कुमार, आशुतोष, आकाश, अरुण, रंजीत कुमार, सुजीत, अमरसिंह, अमन गौतम, प्रियांशु गौतम, विकास गौतम, तेज प्रकाश, रवि कांत, रजनीकांत, अनुज गौतम, हिमांशु गौतम, शशीकांत व अन्य लोग उपस्थित रहे।

     2-अमेठी हॉस्पिटल के निकट मौर्य मार्केट में घर के सदस्यों के द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनायी गयी। जिसमें राजेश कुमार मौर्य पूर्व पार्षद, राजेश रावत पूर्व चेयरमैन, जगत नारायण सुदर्शन, नन्दकिशोर मौर्य, नौमीलाल सुदर्शन, शुभम, रोहित, करन भारती, सचिन मौर्य, अर्पित राज सुदर्शन, वीरेंद्र, शिवाश, शिवम मौर्य, विशाल, कुलदीप मौर्य व अनुराग समेत अम्बेडकरवादी विचार धारा के लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button