पुलिस की सरे आम गुंडा गर्दी किया 25 सो चालान

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई शहर के सिनेमा रोड पर अगर आप जा रहे हैं तो रहिए संभलकर क्या सच में महिलाएं और बच्चे सुरक्षित हैं हरदोई शहर के सिनेमा रोड पर बुधवार की शाम एक परिवार जो कि पति कलवंत सिंह जो कि स्वयं ही कार चला रहा था और साथ में पत्नी और दोनों बच्चे कार में बैठे थे कार सिनेमा रोड पर चल ही रही थी तभी अचानक कार पर पुलिस के डंडे का प्रहार हो गया जब कलवंत ने देखा तो हरदोई शहर के सदर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह वहाँ से गुजर रहे थे साथ में उनकी बुलट मोटरसाइकिल पर एक सिपाही ने डंडा चलाया था जब कलवंत ने पुछा कि सर डंडा क्यों मारा तो चौकी इंचार्ज ने उससे अभद्र व्यवहार किया और कहा गुडई करते हो अभी अन्दर कर देगें जिससे पत्नी और छोटे बच्चे एक बेटी और एक बेटा सभी पुलिस के व्यवहार से सहमें थे जो कि बोल नहीं पा रहे थे कलवंत ने शिष्टाचार पूर्वक कहा कि आप नाराज न हो क्या हमसे कोई गलती हो गई है इस बात पर चौकी इंचार्ज और खफा हो गये और कलवंत को जबरन खीचने का प्रयास किया । उसके बाद चलती कलवंत की कार का 2500 ₹ चालान कर दिया। जिसका पूर्ण विवरण कलवंत ने वीडियो के माध्यम से हमारे चैनल के संवाददाता को बताया है। सिनेमा चौराहा से लेकर बड़े चौराहे तक शाम को तेज मोटरसाइकिल लेकर अराजक तत्व धड़ल्ले से घूमते हैं उन पर शख्ती की बजाय सभ्य परिवारों को फिर चाहे महिला व बच्चे साथ में हो उनको निशाना बना रहे कुछ पुलिसकर्मी। अब देखना कि इस पर क्या कार्यवाही होगी ।