Uttarpradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में भाजपा नेता के भांजे को लगी गोली

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

संदिग्ध परिस्थितियों में चमड़ा उद्योगपति व भाजपा नेता के भांजे के दो गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए परिजनों ने फतेहगढ़ स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता व चमड़ा उद्योगपति सतेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मन्नी सिंह का भांजा थाना क्षेत्र कमालगंज के ग्राम रजीपुर निवासी शिवेन्द्र पुत्र गजेंदर जो मेडिकल स्टोर की दुकान किये है। मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे परिजनों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो भागकर देखा कि वह खून से लतपत पड़ा है और उसके दो गोलियां लगी थी। जिसे उपचार के लिए परिजन फतेहगढ़ स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये। जहां उसे भर्ती कराया।
दवा विक्रेता को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने के संदर्भ में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि शिवेन्द्र की छिबरामऊ रोड पर मेडिकल स्टोर की दुकान है। इस संदर्भ में परिजनों ने कुछ भी नहीं बताया, लेकिन सूत्रों की माने तो युवक के पास मौजूद असलहे से ही गोली चली है, लेकिन इस संदर्भ में अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। जिन लोगों को इस घटना की जानकारी हुई उनकी चर्चा के अनुसार यह बात सामने आयी है

Related Articles

Back to top button