Uttarpradesh

सपा की करारी शिकस्त, बीजेपी के प्रांशुदत्त द्विवेदी विजयी

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद कड़ी सुरक्षा के बीच में फर्रुखाबाद-इटावा विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरीश कुमार यादव को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रांशुदत्त द्विवेदी 3482 मतों से चुनाव जीत गये हैं।

मंगलवार सबेरे इटावा-फर्रुखाबाद विधान परिषद सीट के लिए शुरू हुई मतगणना का परिणाम 11.30 पर आ गया। भाजपा के प्रांशुदत्त द्विवेदी ने प्रथम चरण से ही विजयी बढ़त बना ली थी। तीनों चरणों में उन्हें रिकार्ड मत मिले और अन्त में प्रांशुदत्त द्विवेदी को 3482 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया। चुनाव परिणाम आते ही भाजपा में खुशी की लहर दौड़ गयी। फर्रुखाबाद में अब पाँच विधायक हो गये हैं। भारतीय जनता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी की जीत से पूरे प्रदेश में भाजयुमो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

Related Articles

Back to top button