Uttarpradesh

बेटी की याद में पिता ने लगवाया चौराहे पर वाटर कूलर

विजय कुमार की रिपोर्ट 

कन्नौज – कन्नौज मे 7 महीने पहले डेंगू से एक बच्ची की मौत हो गई थी ऐसे में जब बच्ची का जन्म दिन आया तो उसके परिजनों ने उसकी याद में चौराहे पर वाटर कूलर लगवा दिया ताकि भीषण गर्मी से राहगीरों को ठंडे पानी से राहत मिल सके हालांकि बच्ची की मौत हो जाने पर परिजनों की आंखें पूरे दिन नम रही गुरसहायगंज के मोहल्ला मुजाहिद नगर निवासी हिमांशु गुप्ता की 10 वर्षीय बेटी अंशिका कक्षा पांच की छात्रा थी 25 अक्टूबर 2021 को डेंगू के कारण उसकी मौत हो गई थी अप्रैल में बेटी अंशिका का जन्मदिन मनाया जाता था लेकिन इस बार वह ना होने के कारण माता पिता और भाई की आंखें नम रही उन्होंने अपनी प्यारी बेटी की याद में गुरसहायगंज नगर के मुख्य चौराहे पर पुलिस चौकी के बाहर वाटर कूलर लगवा लिया उसी पर अपनी बेटी की तस्वीर भी लगा दी परिजनों का कहना है बेटी परिवार की लाडली थी अब वह परिजनों के बीच में नहीं रही उसकी याद में परिजनों ने चौराहे पर वाटर कूलर लगवाने का निर्णय लिया

Related Articles

Back to top button