Uttarpradesh
बड़ी कार्रवाई – निलंबित CO नवनीत नायक को मुख्यमंत्री ने किया बर्खास्त

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी कार्रवाई, निलंबित CO नवनीत नायक को मुख्यमंत्री ने किया बर्खास्त, शादी का झांसा देकर महिला का किया था शोषण, 12 अक्टूबर 2020 को नवनीत नायक को किया गया था सस्पेंड !!
जनपद शहाजहांपुर में तैनात डीएसपी नवनीत नायक पर कुछ समय पूर्व छतरपुर मध्यप्रदेश की युवती ने रेप का मुकदमा कराया था। सीओ पर प्रतापगढ़ में सीओ पट्टी की तैनाती के दौरान फेसबुक के जरिए फ्रेंड बनाकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगा था.