Uttarpradesh

मंत्री की फसी गाड़ी को स्वंम उनके गार्ड को ही खुलवाना पढ़ा जाम, नही मिल पा रही आमजन को निज़ात

मुज़फ्फरनगर एक तरफ तो मुज़फ्फरनगर पुलिस अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही हैं तो दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस जाम की समस्या से निपटने के लिए कुछ बेहतर व्यवस्था में लगी हुई हैं। लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रही हैं इस जाम में जब एक मंत्री स्वंम फ़सतें हैं तो मालूम होता हैं कि आमजन कैसे रोज इस जाम के कारणों से कितना आहात होता हैं!

आज मंत्री कपिल देव जब अंसारी रोड पर लगे जाम में फंसे तो उनके गार्ड व गनर आदि ने स्वंम गाड़ी से उतरकर जाम से छुटकारा पाने के लिए कड़ी मस्कत की और मंत्री कपिल देव की फसी गाड़ी को जाम से निकाला।

इससे अंदाजा लगा सकते हो कि आमजन इस जाम के कारण कितना परेशान हैं लेकिन फिर भी ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रही हैं। तथा वही कई जगह जाम का कारण दुकानदारों के बाहर लगे हुए ठेले रेहड़ी हैं जो हटने का नाम नही ले रहे हैं बल्कि अगर सूत्रों की माने तो शिव चौक से लेकर हनुमान चौक तक कुछ व्यापारियों ने ही इन ठेले व पटरी वालो को बैठा रखा हैं और ठेले व पटरी लगाने के नाम पैसा भी वसूला जाता हैं!

आखिर जब समाज के कुछ प्रतिष्ठ व्यापारी ही अतिक्रमण कराएंगे तो जाम से कैसे छुटकारा मिलेगा..?

Related Articles

Back to top button