Uttarpradesh

सवायजपुर एस डी एम के आदेश निर्देश को दबंग दे रहे चुनोती

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई जनपद के पाली थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आ रहा है। जहाँ पुलिस की तो बात छोड़ो पाली के कुछ दबंग  लोग सवायजपुर एस डी एम के आदेश निर्देश को चुनोती दे रहे है। मामला विजली विभाग से सम्बंधित है। आपको बताते चले बीते कुछ समय पहले पाली अड्डे पर एक सड़क से सट कर एक ट्रांस्फार्मर रखा हुआ है।इसको हटाने के लिए चुनाव से पहले लगभग सभी प्रकिया पूरी हो गई  सारी प्रकिरिया पूरी होने के बाद अचरसहिता लागू हो गई इस बीच चुनाव के चलते बिजली विभाग के कोई भी कार्य नही हो पाए इसके बाद जगह को लेकर मामला छूट गया जब  ट्रांस्फार्मर के लिए चिन्हित जगह की व्यवस्था की गई।उस जगह को लेकर लेखपाल सहित एस डी एम ने  आदेश जारी कर दिया। इसको हटाने के  लिए बहुत प्रयास करने  के बाद सारी कागज कारवाही व सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिस जगह पर  ट्रांस्फार्मर को रखने की अनुमति प्रदान की गई हैं। वहाँ पर कुछ दबंग लोग अपना कब्जा दिखाकर  बिजली विभाग के उस ट्रांस्फार्मर को रखने के विरोध को लेकर 10 तारीख की रात को ट्रांस्फार्मर रखने के लिए  चिन्हित की गई जमीन पर ईटो से चबूतरा बनाया जा रहा था।  जिसको   दीपू गुप्ता , ज्ञान बेद दीछित, जयप्रकाश दीछित आदि लोगो ने अपनी दबंगई को दिखाते हुए बने हुए चबूतरे को जबरन तोड़ दिया। उसके बाद उन्होंने कहा कि यह जमीन हमारी है। और यह जमीन काफी समय से हम लोगो के कब्जे में है। पूछे जाने पर इन लोगो के पास जमीन के कोई दस्तावेज नही है। अगर कानूनी तौर पर इन लोग के पास दस्तावेज है। तो सवायजपुर एस डी एम ने इस जमीन को ट्रांस्फार्मर रखने के लिए चिन्हित क्यो किया। यह जमीन दबंगो द्वारा अवैध कब्जे में है। एस डी एम से जनता की ओर से एक अपील है। कि इस ट्रांस्फार्मर को पुलिस को आदेश करते हुए जिस जमीन के लिए आदेश किया गया है। उस जमीन पर रखवाने की सहमति प्रदान करे। और सरका री कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के विरोध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करके कठोर कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में कोई भी सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न ना कर सके।  यह जनता के हित का  कार्य  है। इसको राजनीति का मुद्दा ना बनाया जाए। जिस हाइबे पर बर्तमान में रखा हुआ है। वो  एक आवादी वाला छेत्र है। इस ट्रांस्फार्मर के हटने के बाद ट्रेफिक में कुछ निजात मिल सकेगी।

Related Articles

Back to top button