तत्यौरा सी एस सी में हजारों की चोरी

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई पुलिस गश्त के बाद भी चोर अपनी आदत से बाज़ नहीं आ रहें हैं। हरदोई- बावन रोड किनारे तत्यौरा चौराहे पर सीएससी सेन्टर की खिड़की तोड़ कर वहां से हज़ारों रुपये के सामान चोर उड़ा ले गए। चोर वहां से 10 बोरे लाई और 5 बोरे चना भी ले गए। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली शहर के तत्यौरा गांव निवासी अखिलेश कुमार हरदोई-बावन रोड पर सीएससी सेन्टर का संचालन करता है। साथ ही उसके भाई मंगू लाई-चना का व्यापार करता है। वहीं मंगू के 10 बोरे लाई और 5 बोरे चना भी रखा हुआ था। शुक्रवार की रात रोज़ की तरह अखिलेश अपना सेन्टर बंद कर घर चला गया। शनिवार की सुबह जब वह सेन्टर खोलने पहुंचा तो वहां देखा कि खिड़की टूटी हुई थी। अंदर रखे 10 सिलेंडर जिनमें आठ भरे हुए और दो खाली थे,इसके अलावा सोलर प्लेटें गायब थी। मंगू के लाई-चना के 15 बोरे भी गायब मिले। अखिलेश ने बताया कि लैपटॉप के अलावा आन लाइन का सारा सिस्टम अपने साथ घर ले गया था। अखिलेश के मुताबिक चोर हज़ारों रुपए की चोरी कर ले गए। रोड के किनारे से इस तरह हुई चोरी का पता होते गांव के लोग डर गए। इस बारे में खबर मिलते ही डायल-112 मौके पर पहुंची। वहां जांच-पड़ताल की। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा। शहर कोतवाल बृजेश मिश्रा के मुताबिक सूचना मिली है जिसकी जाँच की रही है।चंद कदमों पर होती है पुलिस की मुस्तैदीः जिस सीएससी सेन्टर से हज़ारों की चोरी हुई, वहीं से चंद कदमों की दूरी पर डायल-112 की पुलिस डटी रहती। इसके बाद भी इतनी दीदा-दिलेरी के साथ वारदात को अंजाम देना खुद अपने आप में सवाल उठा रहा है।