Uttarpradesh

तेजपाल नही दे रहा व्यापारी के पैसे

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट 

हरदोई जनपद के ब्लाक बावन पोस्ट ब्रवन के ग्राम वर्सिंग पुर का निवासी तेजपाल पुत्र परशुराम 4 सालो से एक व्यापारी मोहित जो शाहाबाद निवासी हे जिसने तेजपाल को उसकी दूसरी शादी में कुछ सामान लगभग 20 हजार का दिया था जो जब 4सालो के बाद 8.4.2022 को घर व्यापारी मांगने गया तब तेजपाल ने पैसे देने का कोई जबाव नहीं दिया ये आदमी नोएडा में काम करता है और गांव आता है चला जाता हे इस आदमी पर ऐसे कई व्यापारियों के पैसे बाकी है आज वो शक्स गांव में आया था और गेहूं की कटाई का काम चालू है व्यापारी ने कहा आप मुझे पैसे कब करेंगे लेकिन ये शख्स व्यापारियों के पैसे देने को तैयार नही हे नकटोरा, सवाज पुर के व्यापारी के पैसे बाकी हे ऐसे कुछ लोग है जो गांव का नाम खराब करते है वहीं बिरसिग पुर वाले तेजपाल को जैसे लोगो उधार न दे। 
व्यापारी अपना माल नगद बेचे ये व्यापारी के हित में लिए खबर का प्रकाशन किया जा रहा हे तेजपाल ने व्यापारी के साथ दुव्यवहार करते हुए पैसे न देने की बात कहीं है
मोहित आप सभी  व्यापारी से विनती करता है की ऐसे लोगो से सावधान रहे ऐसे लोगो को जोड़ कर अपना व्यापार ठप ना करे 
वो कहावत आज फिर से लागू करे
9 नगद ठीक है तेरह उधार ठीक नही हे

Related Articles

Back to top button