Uttarpradesh

फ्रूटी पिलाने के बहाने बालक को लेकर फरार हो गयी महिला, सम्वेदनहीन खाकी

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

रिश्तेदारी में आयी महिला ने पड़ोसी के बच्चे को फ्रूटी पिलाने के बाहने लेकर फरार हो गई। घटना की जानकारी होने पर बालक की मां ने पुलिस से बच्चा दिलाये जाने की गुहार लगायी। पुलिस ने यह कहकर चलता कर दिया। कहा कि कोई जानकारी बच्चे के संदर्भ में आयेगी तो बताएंगे और तुम्हारे पास बच्चे की कोई सूचना आये तो बताना।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के तैलया मोहल्ला निवासी गुलशन पत्नी अर्जुन ने जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोसी माया देवी पत्नी दिनेश के घर उनकी ननद रीना निवासी दिल्ली के नरैला तीन पूर्व घूमने आयी थी। बुधवार को पड़ोसी मायादेवी की पुत्री रोली मेरे घर आयी और मेरे पुत्र ३ वर्षीय आदित्य को सोते समय उठाकर फ्रूटी  पिलाने के बहाने घर ले गयी। जहां रीना मेरे पुत्र  को लेकर गायब हो गई। जब मेरा पुत्र घर वापस नहीं लौटा तो मैंने पड़ोसी माया देवी के घर जाकर देखा तो रीना वहां मौजूद नहीं थी। महिला का आरोप है कि रीना मेरे पुत्र आदित्य को अपने साथ दिल्ली अपने घर ले गयी। जब फोन करके घर वापस आने को कहा तो वह अशब्द कहने लगी। इस दौरान चीखपुकार की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। पीडि़ता ने यह भी बताया कि रीना ने ५०० रुपये भी दिये थे खर्च करने के लिए। सूत्रों की माने तो पीडि़ता का पति उसे तीन वर्ष पूर्व छोड़कर चला गया। पीडि़ता मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने पुत्र का पालन पोषण कर रही है। पीडि़ता का कहना है कि पुलिस ने यह कहके वापस कर दिया कि अगर कोई जानकारी बच्चे की आयेगी तो बतायेगे, तुम भी उसे ढूंढो।

Related Articles

Back to top button