रिश्वतखोरी पर नजर रखेगी ‘तीसरी आँख’

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
रिश्वतखोरी को लेकर चर्चा में आई कायमगंज तहसील में अब तीसरी आँख का पहरा रहेगा। तहसील के कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगने लगे हैं। प्रशासन का यह कदम भ्रष्टाचार नियंत्रण में कितना कारगर होगा, यह तो नगर की आवाम ही बताएगी, लेकिन अब खुलेआम रिश्वत नहीं ली जा सकेगी, यह तो साफ है।
आपको बता दें रिश्वत लेने के लगातार दो वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन के आँख और कान खुले हैं। रिश्वतखोरी मामले में पहले जिलाधिकारी संजय कुमार द्वारा नाजिर को निलम्बित किया गया और अब माल बाबू श्रवण कुमार तथा डब्ल्यूबीएन रेनू सक्सेना पर भी डीएम ने निलम्बन की गाज गिराई है। फिलहाल इन तीनों लोगों को प्रतिदिन दस्तखत कर आधे वेतन से ही गुजारा करना होगा। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार ऑफिस, माल बाबू ऑफिस, अमीन संग्रह ऑफिस, लेखपाल हाल आदि जगह सीसीटीवी कैमरे लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई