Uttarpradesh

विकासखंड गोसाईगंज में स्कूल चलो अभियान रैली का आगाज़

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट

गोसाईगंज- सरकारी स्कूलों द्वारा चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान की पेशकश दिन बृहस्पतिवार को लखनऊ जनपद के विकासखंड गोसाईगंज में खंड शिक्षा अधिकारी रामराज के नेतृत्व में नामांकन रथ रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
       रैली में 13 न्यायपंचायत के लगभग 100 अध्यापक व बच्चों ने प्रतिभाग किया। नामांकन रथ के साथ-साथ सभी अध्यापक अपने-अपने वाहनों से पहाड़नगर, सिठौली कला, महुरा खुर्द, कपेरा मदारपुर, रहमतनगर, व अमेठी नगर पंचायत के विद्यालयों और उन ग्राम सभाओं में अभिभावकों से जनसंपर्क कर नामांकन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया।
       रैली में विनोद राय अध्यक्ष पूर्व.माध्यमिक शिक्षक संघ, बृजेश कुमार मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष, प्रभात कुमार, मोहम्मद रियाज़, अबुल क़ासिम अब्बासी, धर्मेंद्र वर्मा, यज्ञदत्त अवस्थी, आदेश सिंह, मोहिंदर पाण्डेय, नीरज साहू, विनीत वर्मा, ऋचा गुप्ता, ज्योति सिंह, अंजना भारती, धर्मेंद्र सिंह, सुनीता तिवारी, सेवानंद, प्रकाश वर्मा, अभिषेक पटेल, जगत पाल, अतीश कुमार, अनुपमा मंडल, ऊषा तिवारी, संतोष राय, प्रीति द्विवेदी, शिप्रा रानी, सुधा गोस्वामी, दामिनी, सोनाली सिंह, संतोष कुमार, अनुभव सिंह, संतोष सिंह, नेकपाल अध्यापकों ने भी रैली में प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी रामराज ने अपने उद्बोधन में कहा की इस बार विकास खंड गोसाईगंज के सभी विद्यालयों में पूर्व सत्र की अपेक्षा 10% अधिक बच्चों का नामांकन का लक्ष्य रखा गया है। ये नामांकन रथ रैली  पूरे ब्लॉक में ऐसे ही तय कार्यक्रम के अनुसार निकाली जाएगी।

Related Articles

Back to top button