भू-माफिया सौरभ गुप्ता पर हरदोई प्रशासन क्यो मारबान

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद में प्रशासन भू-माफिया सौरभ गुप्ता पर इस कदर मेहरबान है कि सामूहिक रूप से शिकायत होने के बाद भी अभी तक भू माफिया कार्यवाही की जद से बाहर है।भू माफिया सौरभ गुप्ता द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर गेट लगाकर अवैध निर्माण से मार्ग अवरुद्ध करने के बाद भी अभी तक शिकायत पर कोई कार्यवाही नही की जा सकी है।
शिकायतकर्ताओ का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में तहसील प्रशासन की मिलीभगत है इस कारण भू माफिया के हौसले बुलंद है और लगातार सरकारी भूमि पर कब्ज़ा किया जा रहा है।
, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त भू माफिया ने बेहटा चांद में सियाराम कॉलोनी के नाम से अवैध कर रहा है।अभी तक उक्त भू माफिया द्वारा सरकारी ग्राम समाज की अधिकतर जमीन पर कब्जा किया जा चुका है लेकिन जिला प्रशासन अब तक मौन है। कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।