Uttarpradesh
पुलिस ने किया पैदल कस्बे में फुट मार्च

राम कैलाश पटेल की रिपोर्ट
अमेठी रामगंज भादर बिकाशखण्ड भादर के थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार को थाना पुलिस ने पैदल मार्च निकाला। जिसमे पुलिस ने संदिग्ध वाहन चालको व लोगों से पूछताछ की।
थाना प्रभारी तरुण पटेल व चौकी प्रभारी हरिदेव सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सांय के समय कस्बे मे पैदल मार्च निकाला गया। जो थाना से प्रारंभ होकर भादर ढ़ेमा, छिड़ा, रामगंज,आदि से गुजरा। जिसमे संदिग्ध लोगों से पूछताछ व वाहनो की जांच की। इसके अलावा हलवाई व जूस की दुकानो पर लोगों से पूछताछ की। इस मौके पर योगेंद्र सिंह,दिनेश यादव,धर्मेंद्र यादव मनोज,शैलेन्द्र ,मनोज विश्वकर्मा,आदि सिपाही शामिल रहे