Uttarpradesh

योगी सरकार का आदेश यूपी में 10 अप्रैल तक बंद रहेंगी मीट की सभी दुकानें

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट 

हरदोई जनपद में जहां आज योगी सरकार ने ने निर्देश दिए हे की 10 अप्रैल तक मांस मछली की दुकानें बंद रहेगी  लेकिन हरदोई जनपद  में सभी दुकानें धडल्ले से खुल रही हे वहीं मांसाहार खाने के शौकीनों को योगी सरकार ने बड़ा झटका दिया है। नवरात्र के समय बाजारों में लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाएगा। इसकी वजह यह है कि शासन के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से नवरात्रि के दौरान यानी 9 दिन सभी क्षेत्रों में मीट की दुकानों को बंद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसका पालन सख्ती से कराए जाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने बाकायदा टीम का भी गठन किया है। टीम ने आज तमाम इलाकों में पहुंचकर मीट की दुकानों को बंद कराया और अवैध रूप से खुले में मीट बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की। इसके साथ ही आगामी 9 दिन तक सभी दुकान बंद रखने की अपील की। सनातन धर्म के मुताबिक इन दिनों केवल सात्विक भोजन ही किया जाता है। इसके अलावा व्रत रखने वाले लोग यदि नॉनवेज देख ले तो माना जाता है कि उनका व्रत भी भंग हो जाता है। इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में मीट की सभी दुकानों को बंद रखे जाने का फरमान जारी किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक अलग से एस्कॉर्ट टीम का गठन किया है। यह टीम विभिन्न इलाकों में जाकर भ्रमण करेगी। जहां पर भी मीट की दुकान खुली हुई पाई गई और खासतौर से खुले में मीट बेचते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को तमाम इलाकों में दौरा किया और अवैध रूप से खुले में मीट बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं लाइसेंस वाली मीट की दुकानों को भी 9 दिन तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए
हरदोई जनपद के सभी थानों के अंतर्गत दुकानें भरपूर खुल रही हे
आखिर मुख्य मंत्री के आदेशों के नियमो का पालन नही हो रहा तब आम जनता का क्या

Related Articles

Back to top button