टेसू के फूलो से महक रही तराई,फूलो के गुच्छे लोगो को कर रहे आकर्षित

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई हरदोई ब्रांच और निगोही ब्रांच नहर किनारे खड़े टेसू (पलाश) के पेड़ों पर इस समय फूल खिले हैं। नहर पटरी और हाइवे से गुजरने वाले लोगों को फूल अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। टेसू का वृक्ष हिन्दुओं के पवित्र माने हुए वृक्षों में से है। इसका उल्लेख वेदों तक में मिलता है। संरक्षण के अभाव में टेसू का पेड़ अब चुनिंदा जगह पर ही दिखाई पड़ता है। मार्च-अप्रैल के बीच इन पेड़ों में लाल रंग के फूलों के गुच्छे निकलते हैं। टेसू का फूल न केवल बेहद खूबसूरत है, बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर बताया जाता है। इस समय पूरनपुर-पीलीभीत हाइवे, घुंघचाई क्षेत्र में हरदोई ब्रांच और शिवनगर क्षेत्र में निगोही ब्रांच नहर पटरी किनारे कई जगह टेसू के पेड़ों पर बहुतायात में फूल खिले हैं। लाल फूल धरती की हरी साड़ी पर लाल बूटे की तरह नजर आ रहे हैं। प्रकृति का यह नजारा इन दिनों देखते ही बन रहा है। मान्यता यह भी है । की टेसू के फूलों को अमावस्या के बाद दो सोमवार को होने वाली जगन्नाथ की पूजा में बहुत ही अहम माना जाता है।