Uttarpradesh

तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा दो की मौत, दो घायल

 अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव अलियापुर निवासी युवक सरसों की लकड़ी का भूसा गांव गांव से खरीदकर  सप्लाई करते हैं।
शुक्रवार सुबह तड़के गांव आलियापुर निवासी राजकुमार का (18) वर्षीय संदीप, राजू का (20) वर्षीय पुत्र अनिकेत, रामसेवक का पुत्र अनिल, ट्रैक्टर चालक जनपद शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के बरकीमई निवासी चालक जितेंद्र ट्रैक्टर के साथ कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अलियापुर से तुर्क ललैया गांव तोरी का भूसा लेने जा रहे थे। ट्रैक्टर चालक जितेंद्र तेज रफ्तार से चला रहा था, तभी भटासा रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर खतरनाक मोड़ होने की वजह से ड्राइवर ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। सभी सवार ट्रैक्टर में दब गए। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत करके दबे हुए युवकों को बाहर निकाला और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सी एच सी कायमगंज लाया गया जहां अनिकेत (20), संदीप (18) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घायल अनिल व चालक जितेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों के परिजन सी एच सी पहुंचे उनका रो रोकर बुरा हाल है। पता चला है कि संदीप पुत्र राजकुमार अपने पिता का इकलौता पुत्र था।

Related Articles

Back to top button