Uttarpradesh

एक किशोर पानी की टंकी से कूदकर आत्म हत्या कर ली।

अनिल कुमार की रिपोर्ट

कानपुर बर्रा जरौली में भाई की डांट से आहत किशोर पानी की टंकी पर चढ़ा, जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक छलांग लगा आत्म हत्या कर ली। आसपास के लोग उसे गंभीर हालत में एलएलआर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जरौली फेस 2 निवासी सुरेंद्र कुमार दीक्षित के परिवार में पत्नी अंजू, बेटे अंकुर दीक्षित और 18 वर्षीय प्रांशु उर्फ बेटू दीक्षित थे। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बेटू  नशा करने लगा था। इस पर अंकुर उसे डांटता था। सुबह भी उसे डांट दिया था। इसके बाद अंकुर अपने काम से चला गया। उसके जाने के बाद बेटू फिर घर से निकल गया। 
दोपहर को वह घर के पास पानी की टंकी के पास लोगों के साथ खड़ा था। तभी अचानक वह पानी की टंकी पर चढ़ा। जब तक लोग उसे पकड़ते वह कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों से स्वजन और कंट्रोल रूम पर सूचना दी और नौबस्ता स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी। पंचायतनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related Articles

Back to top button