Uttarpradesh

बुआ के घर आये युवक का सडक़ के किनारे पड़ा मिला शव

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

बुआ के घर बीते दिन आये युवक का शव सडक़ किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी होते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार जनपद कन्नौज थाना छिबरामऊ के ग्राम सिकंदरपुर निवासी ३१ वर्षीय अंकित शाक्य पुत्र गिरीश चन्द्र बीते दिन अपनी बुआ नेकपुर खुर्द निवासी शीला पत्नी दिवारी लाल के यहां घूमने आया था। बुधवार शाम ५ बजे जाते समय अंकित ने अपनी बुआ से कहा था कि वह मऊदरवाजा के ग्राम कुईयां बूट निवासी अपने मित्र से रुपयों का तगादा करने जा रहा है। गुरुवार को अंकित का शव थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कायमगंज बाईपास पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पड़ा मिला। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और मृतक के पास मिले आईडी से सूचना परिजनों को दी। वहीं फिल्ड यूनिट की टीम ने भी पहुंचकर जांच की। जानकारी होने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक की पत्नी सरिता, दो वर्षीय पुत्र गोलू आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक खेतीवाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के पीछे कारणों को बताने में परिजन असमर्थ हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button