मंत्री बनने के बाद जिले में पहुंचे असीम अरुण जगह जगह पर हुआ भव्य स्वागत

विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज – कन्नौज जिले की सदर सीट पर जीत हासिल करने वाले पूर्व पुलिस कमिश्नर राज्य सरकार में मंत्री का पद सौंपा गया मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में पहुंचे असीम अरुण का जगह जगह पर किया गया स्वागत भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया असीम अरुण को भाजपा सरकार में समाज कल्याण और एसएससी एसटी कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई मंत्री बनने के बाद बुधवार को वह पहली बार जिले में पहुंचे गुरसहायगंज जलालाबाद जसोदा होते हुए देर शाम तक कन्नौज पहुंचे तहसील पहुंचते ही राज्यमंत्री का वकीलों ने भव्य स्वागत किया इस दौरान राज्य मंत्री ने कहा कन्नौज की तीनों सीटें भाजपा के खाते में पहुंचा कर यहां के लोगों ने सम्मान दिया वह कभी भी भुलाया नहीं जा सकता सरकार ने समाज कल्याण विभाग को जो कार्य सौंपा है उसमें वह किसी गरीब को लाभ लेने से वंचित नहीं रखेंगे और उन्होंने कहा हर पात्र व्यक्ति को समाज कल्याण विभाग से लाभ जरूर मिलेगा किसी भी काम में भ्रष्टाचारी नहीं चलेगी यदि भ्रष्टाचार की कोई शिकायत आई तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी