गीता स्कूल के बच्चो का हुनर अंशु गुप्ता की ड्राइंग हुई फेमस छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए नही करा रहे कोई प्रतियोगिता

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के शाहाबाद तहसील के अंतर्गत गीता स्कूल आज अपने पढ़ाए हुए बच्चो की वजह से हो रहा फेमस वही गीता स्कूल में पढ़ाई से बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है। यहाँ के पड़ने वाले बच्चों ने आगे चलकर विद्यालय व अपने जिले का मान बढ़ाया है। इसी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अंशु गुप्ता पुत्र मोहित गुप्ता पाँचवी पास कर चुका है। आगे की तैयारी में है। पढ़ने में काफी होशियार है। हर साल क्लास में फस्ट आता है। और ड्राइंग में काफी रुचि रखता है। फोटो को देखकर सेम टू सेम फोटो बनाने में माहिर है और तरह तरह की ड्राइंग बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करते है। लोगो को फ़ोटो ज्यादा पसंद आने पर काफी लाईक व कमेंट भी मिलते है। अंशु गुप्ता के बनाए हुए फोटो लोगों को काफी पसन्द भी आ रहे है। लेकिन विद्यालय के शिक्षक कोई भी जम्मेदारी नही निभा रहे हैं। छात्रों को उत्साहित करने के लिए कोई भी प्रतियोगिता नही कराई जा रही हैं। जिससे छात्रों को मनोबल मिल सके। यह विद्यालय परिसर की लापरवाही सामने आ रही है।