Uttarpradesh

सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी पर ग्रमीणों ने किया प्रदर्शन

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई सड़क के निर्माण में लेटलतीफी और घटिया निर्माण से लोग भड़क गए। रविवार सुबह नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से जांच कराकर कारवाई की मांग की।
विकासखंड कछौना की ग्राम पंचायत गाजू के मजरा फत्तेपुर से नरपतखेड़ा (गाजू हॉल्ट रेलवे स्टेशन) तक लगभग दो माह पूर्व ही बनी सड़क बनी। इसकी दूरी  लगभग दो किमी है। यह रोड अभी से ही उखड़ने लगी है। सड़क निर्माण की हालत इतने निम्न व घटिया स्तर की है कि उंगली से सड़क को खोदा जा सकता है।सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं। संबंधित ठेकेदार/कार्यदायी संस्था/फर्म की खाऊकमाऊ नीति व कमीशनखोरी के चलते सड़क पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी की। बताया कि सड़क निर्माण में व्यापक पैमाने पर धांधली की गई है। पूरी लागत न लगाकर बंदरबांट करते हुए बजट को ठिकाने लगाया गया है।जब सड़क की अभी से ही ये हालत है तो आगे एक-दो महीने में और भी बुरी हालत में पहुंच जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। जब पीडब्ल्यूडी के जेई प्रदीप भारती ने बताया कि ठेकेदार को इस संबंध में कड़ाई से निर्देशित किया गया है। निर्माण सही कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button