विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने ली शपथ, देखें सूची

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
लखनऊ-उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा शानदार जीत दर्ज करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम सवा चार बजे के आस-पास लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ली शपथ।
योगी मंत्रिमंडल में शामिल केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है। मुख्यमंत्री पद की शपथ होने के बाद मंत्रियों में सबसे पहले उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ली शपथ। पूर्व की सरकार में केशव प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ के उप-मुख्यमंत्री थे लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव हार गए थे। इस बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा बरकरार रखा है।
केशव प्रसाद मौर्य के बाद ब्रजेश पाठक ने उप-मुख्यमंत्री के पद की शपथ ग्रहण की। पिछली सरकार में दिनेश शर्मा उप-मुख्यमंत्री थे, इस बार योगी सरकार उनकी जगह ब्रजेश पाठक को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है।
इसके अलावा योगी सरकार में 16 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
नेताओं ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली-
नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’।
राजमंत्री पद की सूची-
मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान वाल्मीकि, अनूप प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आज़ाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम।
मंत्री पद से इनका कटा पत्ता-
उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पद से हटाया गया उनकी जगह ब्रजेश पाठक को पद सौंपा गया। इसके अलावा नए मंत्रिमंडल में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को जगह नहीं दी गई तथा सिद्धार्थ नाथ सिंह को भी बाहर कर दिया गया है। पिछली सरकार में एकमात्र मुसलमान मंत्री में रहे मोहसिन रज़ा को भी बाहर कर दिया गया है। सतीश महाना और स्वाति सिंह जैसे चर्चित मंत्री भी इस सरकार का हिस्सा नहीं बन सके। पार्टी ने स्वाति सिंह का तो टिकट ही काट दिया था। उनके पति दयाशंकर सिंह को मंत्री बनाया गया है।