Uttarpradesh

दबंगों ने दीवार के सहारे घर में घुसकर महिला को छेड़ा

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट 

फर्रुखाबाद जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ललौर निवासी विनीता पाल पत्नी वीरपाल ने 22 मार्च को शमशाबाद थाना पुलिस को आरोपी ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह पुत्र जबर सिंह, रामखिलाड़ी पुत्र नंदकिशोर, नारायण पुत्र रामप्रकाश, इंद्रजीत पुत्र रामदास, प्रदीप पाल पुत्र नंदलाल, पप्पू पाल पुत्र सत्यदेव, कुलदीप पुत्र विजय बहादुर सहित सात लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा था 21 मार्च की रात्रि आरोपियों द्वारा घर का दरवाजा खुलवाया गया, जब दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी दीवार के सहारे घर में दाखिल हुए और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध किए जाने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। बीच बचाव करने पर उसके पति जो मानसिक रूप से बीमार हैं को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। शोर मचाए जाने पर आरोपियो द्वारा जानमाल की धमकी दी गई थी। इस घटना के संबंध में पीडि़त महिला ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान को हिरासत में ले लिया था, लेकिन मोटी रकम डकार लेने के बाद आरोपी ग्राम प्रधान को छोड़ दिया गया था। आरोप है कार्रवाई के नाम पर दो लोगों को शांतिभंग की आशंका मैं निरुद्ध कर खानापूरी की गई है। जिससे दबंग आरोपियों के हौसले बुलंद है और महिला को बराबर देख लेने की धमकी दे रहे हैं। वहीं जब इस संबंध में शमशाबाद थाना अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महिला बदचलन है।

Related Articles

Back to top button