Uttarpradesh

मामूली लड़ाई झगड़े के मामले को किया जा रहा हरिजन एक्ट में तब्दील

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई जनपद के गाँव विरसिंगपुर में 18-3-2021 को रात लगभग 9 बजे सुभाष, पाल रहीश पाल, सतीश मुनीश पाल  गाँव मे होली मिलने जा रहे थे । गाँव के ही हरिजन विरादरी के  रहीश पुत्र रघुनाथ के साथ किसी बात को लेकर मारपीट हो  गई और रघुनाथ की पत्नी सदाप्यारी   लड़ाई झगड़े को बचाने के लिए बीच मे आ गई। जिससे उनको मामूली चोटें आ गई। इसकी सूचना लोनार थाने में दी  गई है। रहीश पुत्र रघुनाथ पीड़ित को लगातार हरिजन एक्ट लगाने की धमकी भी दी जा रही है।
रहीश पुत्र रघुनाथ  रघुनाथ की पत्नी सदाप्यारी का आज यह मामला पहला नही है।यह पहले भी हरिजन एक्ट लगवा चुकी है।  यह लोग लगभग दो साल पहले भी सुजीत पाल पुत्र रामचन्द्र पर मामूली कहासुनी पर हरिजन एक्ट लगवा चुकी है। गाँव वालों की जानकारी के मुताविक यह लोग जब मन हुआ किसी के साथ विवाद करके  फर्जी हरिजन एक्ट लगवाकर पैसे ऐठने का काम करते है यही उनका धंधा है इसी की वो कमाई खाते है। थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित को न्याय नही दिलाया गया।  प्राप्त सूत्रों की जानकारी के मुताबिक लोनार थानाध्यक्ष ने पीड़ित पर हरिजन एक्ट में मुकदमा कायम कर दिया है। ओर यह लोग अपनी इस चाल में कामयाब भी हो गए है।  आखिर कर कब तक ऐसा होता रहेगा कि हरिजन विरादरी के लोगो ने सामान्य विरादरी के लोगो का जीना मुश्किल कर रखा है। सबाल सबसे बड़ा यह है ? कि आखिरकर कब तक सामान्य वर्ग के लोगो पर हरिजन एक्ट की मार झेलनी पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button