कृष्ण पक्ष छठ पर्व पर देव स्थानों पर हुई फाग गायन

उमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जालौन संवाद सहयोगी, कालपी तहसील के महेबा क्षेत्र के ग्राम खल्ला में: कृष्ण पक्ष छठ पर्व के अवसर पर तहसील क्षेत्र के कई अलग-अलग देव स्थानों पर होली मिलन के साथ ही फाग गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां जमकर गुलाल बरसाए जाने के साथ ही संगीतमय फाग सुन सभी ने जमकर आनंद लिया।
ग्राम खल्ला के मां वैष्णो देवी मंदिर
मंदिर परिसर में आयोजित कस्बे की फाग मंडली गायक कृष्ण मुरारी सरसई की फाग हम कौन से करै प्यार खुदगर्ज जमाना है। दूसरे गायक एवं हरमोनियम वादक गुरु नारायण चौधरी खल्ला व जितेंद्र गुर्जर सरसई ने भवसागर का रतन वही है जिसमें कुछ नहीं मिलता है सुनाया तो लोग झूम उठे। ढोलक की थाप पर लोगों ने जमकर आनंद लिया। ढोलक संगती कर रहे हैं तोलाराम सरसई निवासी जगदीश विश्वकर्मा खल्ला मजीरा वादक बिरजू मास्टर व मंदिर के महंत श्री श्री 108 महंत आनंद दास महाराज ने प्रसाद वितरण कराया। वहीं मां वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण एवं खल्ला गांव के मां वैष्णो देवी के स्थान पर भी फाग का गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। उपस्थित लोग भूतपूर्व प्रधान शिव नारायण सिंह रमेश वकील संदीप विश्वकर्मा खल्ला सिकरी रहमान पुर बलवान पाल कैलाश विश्वकर्मा कुशल पाल मास्टर सरसई चुन्नी पहलवान सरसई शत्रुघन सिंह कुकू होनू लेखपाल रामखेलावन विश्वकर्मा चर सोनी सुरेंद्र सिंह गुर्जर चर सोनी सीताराम विश्वकर्मा अध्यापक लोगों ने शाम को सभी ने भंडारे का प्रसाद चखा।