Uttarpradesh

उत्तर प्रदेश के माने जाने जनपद अमेठी की छात्रा मुस्कान ने स्मृति ईरानी और डीएम से लगाई गुहार

राम कैलाश पटेल की रिपोर्ट

 अमेठी की छात्रा मुस्कान ने स्मृति ईरानी और डीएम से लगाई गुहार तो वही छात्रा का एक साल का भविष्य लगा दांव पर सरयु देवी सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशव नगर अमेठी के प्रिंसिपल ने
शिक्षिका द्वारा पहले छात्रा को मारा गया और जब छात्रा ने अपने परिजन से यह बात बताया तो प्रिंसिपल द्वारा लगातार छात्रा को किया जा रहा था परेशान और तो और छात्रा का एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया है और छात्रा ने कहा कि मुझे दिलाया जाए एडमिट कॉर्ड, इंटर की छात्रा का आरोप टीचर ने किया पिटाई, घर पर किया शिकायत तो नहीं देने दे रहे हैं स्कूल में इंट्री बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ नारा बीजेपी ने दिया है। लेकिन यह नारा उत्तर प्रदेश के अमेठी में धूल फांकता नजर आ रहा है। यहां इंटर की छात्रा का मामला तो यही बता रहा है। स्कूल में इंट्री और परीक्षा के लिए एडमिट कॉर्ड दिलाने के लिए उसने केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी और डीएम से गुहार लगाई है। सरयू देवी सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज का मामला अमेठी के केशव नगर स्थित सरयू देवी सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा मुस्कान मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें मुस्कान बता रही है कि वो इंटर की छात्रा है। उसका आरोप है कि उसके कॉलेज की शिक्षिका द्वारा मारा गया। जब मैने पिता को बताया तो अब मुझे विद्यालय में नहीं जाने दिया जा रहा है। उसका यह भी आरोप है कि मेरी प्री बोर्ड की परीक्षाएं भी नहीं दिलाई गई। मेरा एक साल है दांव पर है छात्रा ने कहा मुस्कान का कहना है कि 24 मार्च से उसकी बोर्ड की परीक्षा है। लेकिन मेरा एडमिट कॉर्ड नहीं दिया जा रहा है। मुझे विद्यालय प्रशासन द्वारा बहुत परेशान किया जा रहा है। अब डीआईओएस के कहने पर प्रवेश पत्र लेने गए थे। मुझे देखते ही प्रिंसिपल ने दरवाजा बंद कर विद्यालय से चले गए। मुस्कान ने स्मृति ईरानी और डीएम से गुहार लगाई है कि मुझे एडमिट कॉर्ड दिलाया जाय मेरा एक साल दांव पर है।

Related Articles

Back to top button