शव वाहन नहीं मिला तो बाइक से ही घर ले आए अपने पिता का शव

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
बाराबंकी- जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला एक बार फिर देखने को मिला जब बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पर एंबुलेंस या कोई भी वाहन न मिलने पर परिवार के लोग ने मजबूर होकर अपने पिता का शव को बाइक से ही घर लाना पड़ा।
घटना हैदरगढ़ के सुबेहा थाना क्षेत्र में रजवापुर थलवारा गांव का है, जहां 55 वर्षीय शिवशंकर गौतम को टीबी की गंभीर बीमारी थी। सोमवार को अचानक शिवशंकर की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद परिवार के लोगो ने हैदरगढ़ सीएचसी में शिवशंकर की भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगो ने एम्बुलेंस के लिए 108 नंबर पर कॉल किया, लेकिन शव ले जाने के कोई एंबुलेंस ने उपलब्ध हुई। परिवार द्वारा काफी देर तक इंतजार करने के बाद शव को बाइक से ही घर लाना पड़ा।
जब हैदरगढ़ सीएचसी के अधिक्षक मुकुंद पटेल से इस बाबत जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि शव वाहन जिला चिकित्सालय में रहता है। जो की सीएचसी पर उपलब्ध नहीं था।