राजधानी में चोरों ने लाखों के जेवर किये पार

अजित त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ-चिनहट के श्याम इनक्लेव-फेस तीन इलाके में चोरों ने अधिवक्ता समेत दो बंद पड़े मकान को निशाना बनाकर नकदी और लाखों रुपये के जेवर पार कर दिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
श्याम इनक्लेव-फेस तीन निवासी अधिवक्ता गजेन्द्र कुमार ने बताया कि वह होली मनाने अपने पैतृक गांव गोण्डा गए थे। शनिवार रात को वापस घर लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। अन्दर अंए तो कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त था। अलमारी का ताला तोड़कर चोर उसमें रखे 20 हजार रुपये व सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए थे। वहीं कॉलोनी के ही गौरव मिश्रा भी पूरे परिवार के साथ होली मनाने पैतृक गांव आजमगढ़ गए थे। होली मनाकर घर वापस लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अन्दर गए तो दोनों कमरे के ताले टूटे पड़े थे। अलमारी का भी लॉकर टूटा हुआ था। उसमें रखा 2.60 लाख रुपये नकद व सोने चांदी के जेवर चोरी हो चुके थे। इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।