सपा, भाजपा, कांग्रेस, लोकदल सहित सात लोगों ने लिये आवेदन

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद इटावा फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन की चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। नामांकन के पहले दिन भाजपा, सपा, कांग्रेस व राष्ट्रीय लोकदल सहित 7 दावेदारों ने कलक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में पहुंचकर नामांकन पत्र लिये। समाजवादी पार्टी के नाम से आवेदन लेने वाले विनोद कुमार यादव उर्फ कक्का जी सपा सरकार में मंत्री रह चुके है और इनके भाई स्व0 महाराज सिंह यादव पांच बार विधायक रहे चुके है। मंगलवार को कायमगंज के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवासी राजीव कुमार वर्मा की पत्नी सरस्वती वर्मा ने दो, जनपद कन्नौज छिबरामऊ के ग्राम बिराहिमपुर जाफराबाद निवासी पवन कुमार त्रिपाठी पुत्र वीरेंद्र कुमार ने 4 सेट लिये प्रत्याशी कांगे्रस, जनपद इटावा नगला किशोरी सैफई निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र शौकीन ने 4 आवेदन पत्र लिये, एवं जनपद इटावा बसरेहर के ग्राम शंकरपुर निवासी राज कुमार शाक्य पुत्र रामसनेही, रामनिवास शाक्य पुत्र छक्कू लाल निवासी ग्वालटोली लोकदल के जिलाध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी नगला निबिनियमातपुर निर्दलीय, वहीं समाजवादी पार्टी से विनोद यादव पुत्र गीतम सिंह निवासी ग्राम व पो0 इरैली जनपद औरैया ने 4 सेट उम्मीदवारों के समर्थकों ने खरीदे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती वर्मा की भाजपा में अच्छी पकड़ बतायी जा रही है। नामांकन प्रक्रिया 19 मार्च तक चलेगी। आवेदन पत्रों की जांच 21 मार्च, नाम वापसी की तिथि 23 मार्च निर्धारित की गई है। वहीं मतदान 9 अप्रैल व मतगणना 12 अप्रैल को होगी।