Uttarpradesh

सुलेख प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, ज्ञान स्थली ऐकडमी एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर के बच्चों ने लिया प्रतिभाग

 सुल्तानपुर ज्ञान स्थली एकेडमी इंगलिश मीडियम स्कूल एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाईस्कूल शम्भूगंज सुलतानपुर  के बच्चों ने सुलेख प्रतियोगिता मे लिए प्रतिभाग विद्यालय प्रबन्ध समिति ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर बच्चों का किया उत्साहवर्धन विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुलेख प्रतियोगिता हर वर्ष होती है इसी से उत्साहित होकर हमारे यहां के बच्चों की लिखावट बहुत सुन्दर रहती है प्रतियोगिता मे छात्रों ने जमकर परिश्रम किया तथा एक दूसरे से आगे बढ चढ़कर अपना स्थान कायम किया  

तो वही ज्ञान स्थली के बच्चों में प्रथम श्रेणी में तेजस्विनी पाण्डेय, परी यादव, जागृति सिंह, आर्या सिंह, अवनीश श्रीवास्तव, रिद्धि सिंह, शिवानी सिंह ,अमन तिवारी तथा द्वितीय श्रेणी में प्रतीक तिवारी, ओम मोदनवाल , अक्षत अग्रहरि, श्वेता यादव, शिवानी शर्मा, शुभम यादव, अंशिका रंजन, आसू अग्रहरि और तृतीय श्रेणी में शगुन वेनवंशी, आयूष यादव, अवधेन्द्र प्रताप,साक्षी त्रिपाठी, पीयूष दूबे, दीपा मिश्रा, वैष्णवी वर्मा, स्वाती बरनवाल, अनुभव सिंह, अतुल यादव, शिवांगी उपाध्याय, नितीश यादव आदि बच्चों ने अपना प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी प्राप्त कर प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया!

Related Articles

Back to top button