दूसरी शादी करने से खफा बेटे ने पिता को मारी गोली गंभीर रूप से घायल

अनुज कुमार गुप्ता के साथ मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई पिता के दूसरी शादी करने पर नोएडा से वापस आए बेटे ने खेत में गोली मार दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता को अस्पताल भेजा सुरसा थाने के बड़ौवा निवासी सोनेलाल रविवार को अपने खेत पर काम कर रहे थे, जबकि होली के त्यौहार पर उनका बेटा विकास वापस घर लौटा था।
उसे पता चला कि पिता खेत पर काम कर रहे हैं तो तमंचा लेकर वहां पहुंच गया। उसने पिता को देखते ही गालियां देनी शुरू कर दीं। यह देख कर पिता खेत से भागे, पीछा करके विकास ने गोली मार दी। सोनेलाल गोली लगने से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में सोनेलाल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां पर इलाज चल रहा है। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की, तो पता चला कि सोनेलाल ने दो वर्ष पहले दूसरी शादी कर ली थी। इसी बात से बेटा विकास खफा था। जिस महिला से शादी की है उसके कोई संतान नहीं है, लेकिन पुलिस के मुताबिक सोनेलाल अपनी जायदाद उसी महिला को देना चाह रहा है। इसी बात से विकास व उसके परिवार के अन्य लोग सोनेलाल से खफा हैं।