गांव अमेठी कोहना के पेट्रोल पंप के सामने नलकूप की टंकी में पड़ा मिला एक युवक का शव

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद शनिवार सुबह नलकूप की टंकी में ग्रामीण का शव पड़ा मिला जिस से इलाके में सनसनी फैल गई जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र शहर के गांव अमेठी कोहना निवासी 35 वर्षीय रणधीर कुशवाहा पुत्र लालाराम कुशवाहा चांदपुर निवासी ओम व्रत कटियार की खेती करता था उसका खेत अमेठी कोहना पेट्रोल पंप के सामने है रणधीर खेत में लगा नलकूप की कोठरी में ज्यादातर रहता था सुबह उसकी पुत्री 13 वर्षीय खुशबू उनके घर ना आने पर देखने गई तो रणधीर पानी की टंकी में पड़ा मिला जिसकी सूचना खुशबू ने परिवारी जनों को दी जिसके बाद मृतक की मां धन देवी पत्नी गुड्डी आदि परिजन मौके पर आ गए उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया सूचना मिलने पर शहर कोतवाली विनोद कुमार शुक्ला कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय पांचाल घाट चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी आदि लोग मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल की वही मौके पर कुछ शराब के खाली पव्वे भी मिले हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है मामले पर शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया की जांच की जा रही है जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी