आज करेंगे योगी आदित्यनाथ दिल्ली का दौरा, शपथ ग्रहण की तारीखों पर लगेगी आज अंतिम मुहर

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश-यूपी में विधानसभा की सीटों पर बीजेपी की प्रचंड बहुमत के बाद लोगों का रुख शपथ समारोह की तारीखों पर जा रहा है ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ राजभवन में बीतें शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर उन्हें अपना औपचारिक इस्तीफा सौंप दिया था जिसके बाद वह आज रविवार को शपथ ग्रहण की तारीखों पर अंतिम मोहर लगाने की लिए दिल्ली दौरे पर रहेंगे। जहां वह पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है की योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होली बाद हो सकता है।
सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण के कार्यक्रम को लेकर इस बैठक में अंतिम मुहर लगाई जाएगी। साथ ही साथ बताया जाता है नई दिल्ली में होने वाली इस बैठक में बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे।शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे बीजेपी के ये बड़े नेता- बताया जा रहा है कि यूपी में योगी के पार्ट 2 मुख्यमंत्री पद की शपथ समारोह में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे।