झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई मरीज की जान

मुज़फ्फरनगर
तहसील जानसठ झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते कस्बे में फिर एक युवक की जान चली गई पिछले दिनों भी कस्बे में स्थित अवैध तरीके से चल रहे कई नर्सिंग होम में कई जाने जा चुकी हैं, ऐसा ही एक और मामला शुक्रवार को नगर में एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां देखने में आया है परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके ही परिवार का एक व्यक्ति शुक्रवार को ग्राम जटवाड़ा से दवाई लेने कस्बे में प्राइवेट डॉक्टर के यहां दवाई लेने आया था लेकिन डॉक्टर ने उसको जैसे ही इंजेक्शन लगाया मरीज की हालत बिगड़ गई और चंद मिनटों बाद ही दवाई लेने आए व्यक्ति ने दम तोड़ दिया झोला छाप डॉक्टर आनन-फानन में दुकान का शटर गिरा कर मौके से फरार हो गया
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कस्बा जानसठ क्षेत्र के ग्राम जटवाड़ा निवासी 50 वर्षीय साकिर रफीक दोपहर के वक्त अचानक सीने में दर्द होने लगा जिसके चलते तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए जानसठ में प्राइवेट डॉक्टर जय वीर सिंह त्यागी के यहां लेकर पहुंचे। (जो कि मुजफ्फर नगर से रोज आता है) और डॉक्टर ने उसको तुरंत इंजेक्शन लगा दिया इंजेक्शन लगते हे शाकिर पुत्र रफीक के तबीयत बिगड़ ना शुरू हो गई जिसके चलते डॉक्टर के हाथ पैर फूल गए और परिवार वाले भी घबरा गए चंद मिनटों बाद ही शाकिर कि मृत्यु हो गई और देखते ही देखते इस घटना की जानकारी पूरे कस्बे में फैल गई और डॉक्टर की दुकान के बाहर सैकड़ों की तादाद में भीड़ जमा हो गई मौका देख कर डॉक्टर मौके से रफूचक्कर हो गया
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस एसएसआई बीरबल सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह आदि पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाला, मृतक के गांव से काफी तादाद में मौके पर ग्राम वासी पहुंच गए जिन्होंने जमकर हंगामा किया और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की जिसमे गांव के प्रधान नवाब अली ने पहुंचकर ग्राम वासियों को समझाया जिसके चलते परिवार वालों ने कोई कानूनी कार्यवाही करने से मना करते हुए मृतक को अपने गांव ले गए कस्बे में चर्चा है यह भी है कि इससे पहले भी इस डॉक्टर के यहां कई व्यक्ति अपनी जान गवा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने की वजह से झोलाछाप डॉक्टर के हौसले बुलंद हैं नगर और भी ऐसे नर्सिंग होम व प्राइवेट झोलाछाप डॉक्टर हैं जो स्वास्थ्य विभाग के रहमों करम के चलते आम नागरिकों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं |