योगी सरकार पार्ट 2 बनने के बाद ही पुलिस ने किया पहला एनकाउंटर, लखनऊ में दबोचा गया इनामी डकैत; पैर में लगी गोली

प्रधान संपादक की रिपोर्ट
लखनऊ-कानून व्यवस्था से खिलवाड़ और भष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति पर काम करने वाली योगी सरकार के अपने दूसरे कार्यकाल के भी स्पष्ट संकेत मिलने लगे हैं। 10 मार्च को मतगणना के बाद प्रचंड बहुमत जीती योगी सरकार 2.0 में पहला एनकाउंटर हो गया है। लखनऊ पुलिस ने इनामी डकैत मोनू पंडित मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। उसे पैर में गोली लगी है।
राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके के भाखामऊ गांव में 25 हजार के इनामी डकैत मोनू पंडित से शुक्रवार रात पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से डकैत मोनू पंडित घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से बाइक और तमंचा बरामद किया है। एक साल पहले जानकीपुरम में अंजनी ज्वैलर्स शाप में हुई डकैती के मामले में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ औरैया, सीतापुर और उन्नाव में भी मुकदमें दर्ज हैं। डीसीपी उत्तरी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।शुक्रवार रात इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश चंद्र साहू और उत्तरी जो की क्राइम ब्रांच वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच भाखामऊ गांव के पास बिना नंबर की बाइक से जा रहे युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी घेराबंदी कर फायरिंग की। फायरिंग में बायें पैर में गोली लगने से मोनू घायल हो गया और बाइक से गिर गया। मोनू के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। बाइक भी लूट की है।