Uttarpradesh
मथुरा-आज विश्व प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर बरसाना में खेली जाएगी लट्ठमार होली

राधारानी रूपी गोपिया नंद गांव के कृष्ण रूपी हुरियारों पर जमकर बरसाएंगी लाठियां, हंसी, ठिठोली, गाली, अबीर गुलाल व लाठियों से खेली जाएगी लट्ठमार होली, अद्भुत अलौकिक दृश्य को देखने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु होली का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं बरसाना, माना जाता है कि देवलोक से देवी देवता भी इस होली को देखने के लिए किसी ना किसी रूप में बरसाना में होते हैं उपस्थित।