Uttarpradesh
मतगणना के दौरान स्थल पर जिला प्रसाशन के द्वरा बनाये गए गाइडलाइंन के तहत ही एंट्री होगी

मतगणना स्थल पर परिंदा भी नही मार सकता, मतगणना स्थल पर DM व SSP के नेतृत्व में समस्त पुलिस अधिकारी सहित पुलिस स्टाफ के साथ मीटिंग। मतगणना के दौरान स्थल पर जिला प्रसाशन के द्वरा बनाये गए गाइडलाइंन के तहत ही एंट्री होगी। पुलिस स्टाफ ,मीडिया अन्य कर्मचारियों के लिए सख्त नियम बनाये गए। निर्वाचन आयोग का सख्ताई से पालन होगा,लापरवाही मिलने पर तुरन्त कार्यवाही, ड्यूटी में मतगणना के दौरान जिस गेट से एंट्री के लिए जो गेट जिस कर्मचारियों के लिये बनाया गया है वो उसी से एंट्री करेगा।