Uttarpradesh
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां को दी जमानत

रामपुर में जमीन के कब्जे के कई मामलों के साथ अन्य केस में सजा मिलने के बाद जेल में बंद रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी है। आजम खां करीब दो वर्ष से सीतापुर की जेल में बंद हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में रामपुर से समाजवादी के प्रत्याशी आजम खां जमानत मिलने के बाद अब लगता है कि मतदान के परिणाम घोषित होने वाले दिन यानी दस मार्च को रामपुर पहुंच जाएंगे। सीतापुर जेल प्रशासन को अब आजम खां को जमानत का आदेश मिलने का इंतजार है। सपा सांसद आजम खां को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।