Uttarpradesh
रंगदारी के मुकदमे में नामजद मुल्ज़िम पुरकाजी थाने पर हूटर बजाता हुआ गया SSI को खरी खोटी सुनाकर आया

मुजफ्फरनगर
पुरकाजी पुलिस ने कल आरामशीन संचालक की शिकायत पर शमशाद और असलम के खिलाफ रंगदारी का नामजद मुकदमा लिखा लेकिन पुलिस की ढीली कार्यवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रंगदारी के दोनों नामजद मुल्ज़िम सर पर हरि टोपी रखकर कार का हूटर बजाते हुए पुरकाजी थाने गए और वहां मौजूद SSI रघुराज को खूब सुनाकर आये पुलिस सुनती रही रंगदारी का आरोपी उठकर भी चला गया पुलिस की किरकिरी हुई है कई पत्रकार वहां मौजूद थे |