Uttarpradesh
भारत तिब्बत समन्वय संघ कानपुर बुन्देलखण्ड प्रान्त के प्रभारी बने तेजस चतुर्वेदी

कानपुर
भारत तिब्बत समन्वय संघ के शीर्ष नेतृत्व द्वारा संगठन के युवा विभाग के राष्ट्रीय सह मंत्री तेजस चतुर्वेदी जी को उनकी संगठन के प्रति कार्यशैली को देखते हुए कानपुर बुन्देलखण्ड प्रान्त के युवा विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया। तेजस जी ने संगठन के प्रमुख उद्देश्य कैलाश मानसरोवर एवं तिब्बत की आजादी के लिए अब कानपुर-बुंदेलखंड प्रांत के सभी शिव भक्तों से ये आह्वान करेंगे कि वो संगठन से जुड़कर भोलेनाथ के मूल स्थान को मुक्त कराने का संकल्प लेंगे इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो० प्रयाग दत्त जुयाल जी केंद्रीय संयोजक हेमेंद्र तोमर जी,राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद केसरी जी एवं विजय मान जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजित अग्रवाल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा विभाग नीरज सिंह जी आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करी।